नोएडा। ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के चार थानों में मारपीट के पांच मामले पीड़ितों द्वारा दर्ज कराया गया है। थाना रबूपुर में एक युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि नाइजीरिया के रहने वाले एक शख्स ने उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी है।
थाना रबूपुरा के प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि मिस कैंसी लियोन ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि चार्ल्स कैनेडी ने नेो फोन करके उसे जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता के अनुसार उसने बीते दिनों बल प्रयोग करते हुए उसके साथ मारपीट कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस घटना में उसकी शरीर में फ्रैक्चर हो गया। पीड़िता के अनुसार उसने उसकी वीडियो वायरल कर दी। महिला का आरोप है कि वह भारत में अवैध रूप से रह रहा है।
थाना प्रभारी ने बताया कि एक अन्य घटना में भुनेश पुत्र ऋषिओम ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह उतरावली गांव के रहने वाला है। पीड़ित के अनुसार गांव के ही रहने वाले मोहित, विनीत, विवेक और कैलाश ने एक राय होकर उसके और उनके पिता ऋषि ओम, चचेरे भाई मुन्ना के साथ लाठी-डंडे से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस घटना में तीनों को गंभीर चोट आई है। उन्होंने बताया कि दोनों पीड़ितों की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यूपी में चार डीएम कार्यालयों को बम से उड़ाने की मिली धमकी, छानबीन में नहीं मिला काेई विस्फोटक
थाना कासना के प्रभारी धर्मेंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि कर्मवीर उर्फ गुड्डू हलवाई ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सलेमपुर गुर्जर में रहता है। पीड़ित के अनुसार उसकी सलेमपुर गांव में हलवाई की दुकान है। 14 अप्रैल को सचिन पुत्र पप्पू उसकी दुकान पर आया तथा उधार में रसगुल्ला व लड्डू मांगने लगा। जब पीड़ित ने उधार में उक्त सामान देने से मना किया तो उसने उसके साथ मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
थाना बिसरख में एक युवक ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह एक महिला को उसके घर पर छोड़ने गया था, तो उसके पति ने उसके साथ मारपीट की। थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि दानिश ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह रेखा नामक महिला को उसके घर पर छोड़ने गया था। इस बात से नाराज उनके पति कुलदीप सैनी ने उसे गालियां दी तथा उनके साथ मारपीट की। पीड़ित के अनुसार आरोपी ने कहा कि अगर दोबारा तुम मेरी पत्नी के आसपास दिखे तो मैं तुम्हें कहीं का नहीं छोडूंगा। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना बीटा-2 के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि दीपक सिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह यूपी रोडवेज में परिचालक के रूप में कार्य करता है। पीड़ित के अनुसार वह परी चैक पर अपने बस में सवारी चढ़ा रहा था। इसी बीच तीन लोग आए और उन्होंने सवारी को लेकर उसके साथ मारपीट की। इस घटना में पीड़ित को गंभीर चोट आई। आरोपियों ने उसके कपड़े भी फाड़ दिए। पीड़ित ने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।