नयी दिल्ली। सरकार ने आज राज्यसभा में कहा कि देश का दवा उद्योग अभी 55 अरब डॉलर का है और वर्ष 2030 तक इसके दोगुना से अधिक हो जाने का अनुमान है।
वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने एक पूरक प्रश्न के उत्तर में कहा कि मेक इन इंडिया के तहत भारत को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से फार्मा क्षेत्र में दो पीएलआई स्कीम चल रही है। इसके तहत कंपनियों को उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन दी जा रही है ताकि देश में एपीआई को विकास किया जा सके।
उन्होंने कहा कि इन दो पीएलआई के तहत अब तक 58 हजार करोड़ रुपये से अधिक का निवेश आ चुका है और 17 हजार से अधिक का निवेश किये जाने के वादे किये जा चुके हैं।
उन्होंने कहा कि नयी नयी दवाओं का विकास किया जा रहा है और निर्यात बढ़ाने के लिए नये बाजारों का रूख किया जा रहा है। अफ्रीकी देशों पर विशेष जोर दिया जा रहा है और खाड़ी देशों के साथ भी निर्यात को लेकर करार किये गये हैं।