मुजफ्फरगर। जनपद में संभागीय परिवहन प्राधिकरण द्वारा ऑटो टेम्पो के चालकों के लिए यूनिफार्म निर्धारित की गयी है। जिसके तहत चालक की पेट व शर्ट स्लेटी रंगी की होगी जबकि चालक के जूते का रंग काला व चालक की जैकेट मनीले रंग की होगी।
इस संबंध में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ने बताया कि अब जिले में ऑटो टैम्पों अपने क्षेत्र की सीमा में ही संचालित होंगे तथा ऑटो टेम्पो के चालकों के लिए यूनिफार्म निर्धारित की गयी है। जिसके तहत चालक की पेट व शर्ट स्लेटी रंगी की होगी जबकि चालक के जूते का रंग काला व चालक की जैकेट मनीले रंग की होगी।
उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि ऑटो टेम्पो के चालक अपनी यूनिफार्म तैयार करके अपनी वाहनों का संचालन करना सुनिश्चित करें एवं ऑटो/टैम्पों अपने क्षेत्र की सीमा (जो परमिट में उल्लिखित हैं) के भीतर ही संचालित करें। इसके साथ-साथ यह भी सूचित किया जाता है कि अपने वाहनों की फिटनेस कराने हेतु कार्यालय में उपस्थित होने के रूमय अपनी यूनिफार्म पहनकर ही उपस्थित हों। इसके उपरान्त ही कार्यालय द्वारा वाहन की फिटनेस जारी करने की कार्यवाही की जायेगी।