देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को विधानसभा में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) पर चल रही चर्चा को सकारात्मक बताया है।
उन्होंने एक ट्वीट में कहा है कि प्रदेश में समान नागरिक संहिता लागू करने के उद्देश्य से विधानसभा में पेश विधेयक पर सम्मानित सदस्यों द्वारा सकारात्मक चर्चा की जा रही है। हम विधानसभा में प्रदेश की जनता की आकांक्षाओं के अनुरूप समान नागरिक संहिता विधेयक पारित करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं।