मेरठ। परतापुर थाना क्षेत्र स्थित घाट गांव में शनिवार दोपहर को दिनदहाड़े बंद मकान के ताले तोड़कर बेटी की शादी में मिला कन्यादान और लाखों रुपए के आभूषण चोरी कर लिये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
घाट गांव निवासी आनंद शर्मा के अनुसार, चार फरवरी को उनके घर में लड़की की शादी थी। शादी में आए कन्यादान के लाखों रुपए और आभूषण घर में रखे थे। शनिवार को वह मकान का ताला लगाकर अपने काम पर चले गए और पत्नी रिश्तेदान को देखने अस्पताल चली गई थी।
इसी का फायदा उठाते हुए चोरों ने मकान के ताले तोड़कर अलमारी में रखे डेढ़ लाख रुपए नकद और लगभग पांच लाख रुपए के आभूषण चोरी कर लिये। अस्पताल से लौटने पर महिला ने घर के ताले टूटे देखे तो पति आनंद शर्मा को सूचना दी। इस पर आनंद शर्मा अपने भाई के साथ घर पहुंच गए। इसके बाद पहुंची थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी। परिजनों से जानकारी लेने के बाद घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही हैं।