मुंबई। सिंगर आदित्य नारायण का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह कॉन्सर्ट के दौरान एक फैन को मारते हुए और उसका फोन छीनकर फेंकते हुए दिख रहे हैं। फैन के साथ इस बदसलूकी के चलते उन्हें भारी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। दिग्गज सिंगर उदित नारायण के बेटे आदित्य वीकेंड के दौरान छत्तीसगढ़ के एक कॉलेज में कॉन्सर्ट में परफॉर्म कर रहे थे।
वायरल हो रहे वीडियो में सिंगर आदित्य शाहरुख खान की फिल्म ‘डॉन’ का गाना ‘आज की रात’ गाते हुए दिख रहे हैं। इस दौरान उनकी परफॉर्मेंस रिकॉर्ड कर रहे एक फैन ने उनका ध्यान खींचा, जिस पर वह अपना आपा खो देते हैं।
वीडियो में आदित्य पहले फैन के हाथ पर अपना माइक मारते हैं और फिर उसका फोन लेकर भीड़ में फेंक देते हैं। इस दौरान वहां मौजूद ऑडियंस हैरान रह जाती है। अभी तक ये स्पष्ट नहीं है कि आखिर आदित्य को कौन-सी बात पर इतना गुस्सा आया।
यह पहली बार नहीं है जब आदित्य ने अपना आपा खोया है। 2017 में, उन्हें रायपुर एयरपोर्ट पर कर्मचारियों के साथ तीखी बहस करते देखा गया था।