नोएडा। थाना कासना क्षेत्र में स्थित एक कंपनी से कीमती कॉपर वायर चोरी करने वाले तीन शातिर चोरों के साथ चोरी का माल खरीदने वाले कबाड़ी को पुलिस ने गिरफ्तार चोरी का दो बण्डल कॉपर व नकद रुपये बरामद किया है।
थाना कासना के प्रभारी निरीक्षक विद्युत गोयल ने बताया कि अनिल कुमार पाल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी कंपनी से काफी दिनों से विभिन्न कंपनियों का कीमती कॉपर वायर चोरी हो रहा है।
उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही पुलिस ने आज रंजीत पुत्र राज गोविन्द, विरेश पुत्र सन्तराम, इमरान पुत्र अलीजान के साथ ही चोरी का माल खरीदने वाले कबाडी सोमबीर उर्फ लम्बू को गिरफ्तार कर उक्त सामान बरामद किया है।