मेरठ। थाना इन्चौली पुलिस ने चोरी के तीन आरोपी बाइक सहित गिरफ्तार किए हैं। 19 फरवरी को एक युवक ने बाइक चोरी की तहरीर थाने में दर्ज कराई थी। दाखिला तहरीर के आधार पर थाना इंचौली पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया था।
आज थाना इंचौली पुलिस ने उपरोक्त मुकदमें में तीन बाइक चोरों कपिलपाल पुत्र ब्रह्मपाल, अक्षय मलिक पुत्र संजय मलिक और आजादवीर पुत्र सुखपाल सैनी समस्त निवासीगण ग्राम नंगला शेखू थाना इंचौली मेरठ को बहचौला पुल से मय चोरी की बाइक सहित गिरफ्तार किया। बरामद बाइक के आधार पर मुकद्दमा उपरोक्त में 411 भादवि वृद्धि की गई। गिरफ्तार अभियुक्तगण उपरोक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।