Wednesday, July 24, 2024

मेरठ में पुलिस ने किया झूठे अपहरण व लूट के साजिश की घटना का पर्दाफाश, अभियुक्तों को भेजा जेल

मेरठ। रिषभ कुमार पुत्र दौलतराम निवासी माता का बाग शिवशंकर पुरी शारदा रोड थाना ब्रहमपुरी मेरठ द्वारा थाना देहलीगेट पर तहरीर दी थी। जिसमें उसने चार अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मालिक दीपांशु जैन पुत्र अनिल कुमार जैन नि0 351 शारदा रोड थाना ब्रहमपुरी मेरठ की  दुकान नील गली सर्राफा बजार में घुसकर अवैध असलाह दिखाकर दुकान से करीब दो किलो सोना तथा छह लाख रूपए लूट की तहरीर दी थी। तहरीर में ये भी बताया कि दुकान मालिक दीपांशु जैन का अपहरण कर आरोपी अपने साथ ले गए।

 

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

कैमरों की डीवीआर भी ले गए हैं। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना देहलीगेट पर मुकदमा दर्ज किया गया था। इस घटना के अनावरण हेतु एसएसपी ने एसपी सिटी व सीओ कोतवाली को निर्देश दिए थे। जिसके बाद थाना देहलीगेट पुलिस ने पूरी घटना खोल दी। घटना के खुलासे में पाया गया कि दुकान मालिक दीपांशु जैन पुत्र अनिल कुमार जैन नि0 351 शारदा रोड ब्रहमपुरी थाना ब्रहमपुरी मेरठ द्वारा अपनी दुकान के नौकर रिषभ पुत्र दौलतराम नि0 माता का बाग शिवशंकर पुरी शारदा रोड थाना ब्रहमपुरी मेरठ द्वारा अपने एकाउन्टेन्ट रजत गुप्ता पुत्र जयभगवान गुप्ता नि0 95/2सी नन्दननगर गुप्ता कालोनी थाना टीपीनगर मेरठ, कृष्ण पुत्र रामानन्द नि0 1144/1 माधवपुरम थाना ब्रहमपुरी जनपद मेरठ, गौरव पुत्र रामानन्द नि0 1144/1 माधवपुरम थाना ब्रहमपुरी मेरठ, अज्जू पुत्र विजय कुमार शर्मा नि0 ग्रहमकालोनी बिजली बम्बा बाईपास थाना लोहियानगर मेरठ, दौलतराम पुत्र नानक चन्द नि0 माता का बाग शिवशंकर पुरी शारदा रोड थाना ब्रहमपुरी मेरठ के साथ मिलकर अपने ऊपर हो रहे कर्जे व देनदारी से बचने के लिए अपने साथ लूट व अपहरण की झूठी साजिश की गई थी। दीपांशु जैन उपरोक्त आदि समस्त आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

 

मुकदमा उपरोक्त से संबधित एक किलो 963 ग्राम सोना व छह लाख 50 हजार रूपए दीपांशु जैन के एकाउन्टेन्ट के घर से बरामद कर घटना का सफल अनावरण किया गया।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,098FansLike
5,348FollowersFollow
70,109SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय