मेरठ। थाना लिसाडी गेट पुलिस ने एक चाकू के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है। सीओ कोतवाली के पर्यवेक्षण में थाना लिसाडी गेट पुलिस द्वारा प्रभारी निरीक्षक थाना लिसाडी गेट के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर वाछिंत अभियुक्त इमरान पुत्र रेहान मुल्लाजी निवासी जाहिद वाली गली शौकीन गार्डन थाना लिसाड़ी गेट जिला मेरठ को एक अदद चाकू नाजायज के साथ थाना लिसाडी गेट पुलिस द्वारा समर गार्डन पुदीने के खेत के पास से गिरफ्तार किया है। बरामद माल के आधार पर आरोपी इमरान के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।