सहारनपुर। सहारनपुर जनपद में 12 वीं कक्षा के एक छात्र की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार सहारनपुर में नगर कोतवाली क्षेत्र के राधा विहार कॉलोनी में ट्यूशन पढ़ने गए 12 वीं कक्षा के छात्र का शव मोरगंज बाजार में एक घर के पास पड़ा मिला। पुलिस ने मृतक छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। राधा विहार कॉलोनी निवासी 17 वर्षीय उज्जवल शर्मा 12 वीं कक्षा का छात्र था। बताया जा रहा है कि उज्जवल शर्मा ट्यूशन पढ़ने गया था और घंटो बाद भी वापस नहीं लौटा। जब वह देर शाम तक भी वापस नहीं आया तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। उसके दोस्तों को भी फोन मिलाया। उज्जवल के फोन कभी तो स्विच ऑफ मिलता था तो कभी घंटी जा रही थी। मगर फोन रिसीव नहीं हुआ।
बीती रात परिवार के लोग उज्जवल के दोस्तों को लेकर जब बाजार मोरगंज में पहुंचे तो परिजनों के मुताबिक घर के बाहर खड़े एक लड़की के भाई ने उन्हें जानकारी दी कि उज्जवल बेहोशी की हालत में पड़ा है और उसके कपड़े भी फटे हुए हैं। परिजन तत्काल उसे वहां से उठकर जिला अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने बताया कि उज्ज्वल की मौत हो चुकी है। परिजनों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। परिजनों ने उज्जवल की हत्या किए जाने की आशंका जताई है और पुलिस से न्याय की मांग की है।