Wednesday, May 14, 2025

जयपुर में बोलेराे और ट्रक की टक्कर, एक परिवार के चार लोगों की मौत

जयपुर। हनुमानगढ़ में रावतसर के पास गुरुवार सुबह करीब आठ बजे बोलेराे और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में एक परिवार के चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। बोलेरो सवार मंदिर दर्शन करने जा रहे थे। मरने वालों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं।

पुलिस ने बताया चूरू स्टेट हाईवे पर बोलेराे और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस घटना में एक परिवार के चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं। इसमें से एक युवक को हनुमानगढ़ रेफर किया गया है। बोलेरो सवार खेत्रपाल बाबा जी मंदिर रावतसर में माथा टेकने आ रहे थे।

 

हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। हादसे में विमला (55) पत्नी ओमप्रकाश महर्षि, उसकी बेटी रचना (23) पत्नी लोकेश, मंजू (40) पत्नी दिविक्रम निवासी रतनगढ़ और मनसाराम (60) पुत्र पूर्णाराम प्रजापत की मौत हो गई तथा गजानंद (26) पुत्र दिविक्रम और रामचन्द्र स्वामी (44) पुत्र रामदास निवासी मेलुसर घायल हो गए।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय