Tuesday, June 18, 2024

मेरठ में बच्चों के साथ थाने पहुंचे युवक ने पेड़ से फंदा लगाकर किया आत्महत्या का प्रयास,शोर सुनकर पुलिसकर्मी दौड़े

मेरठ। मवाना में मोहल्ला मुन्नालाल निवासी व्यक्ति तीन बच्चों के साथ थाने पहुंचा और वहां पर पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या के इरादे से लटक गया। पिता को ऐसा करता देख बच्चों ने शोर मचा दिया। शोर सुनकर पुलिसकर्मी दौड़े तो व्यक्ति को नीचे उतारा।

 

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

मोहल्ला मुन्नालाल निवासी सोनू ने बताया कि वह मजदूरी पर नमकीन बनाने का कार्य करता है। उसका छोटा भाई 12 मार्च से लापता है। छोटे भाई की पत्नी उस पर ही भाई को लापता करने का आरोप लगा रही है और जेल भेजने की धमकी दे रही है।

 

सोनू का आरोप है कि आस पड़ोस के लोग भी उस पर ही भाई को गायब करने का आरोप लगाते हुए उस पर ही लानत भेजते थे। इसी से त्रस्त होकर वह मंगलवार को अपने तीनों बच्चों 12 वर्ष, 10 वर्ष और नौ वर्ष के साथ थाने पहुंचा और बिना कुछ बताए साथ लाए कपड़े का फंदा बनाकर थाना परिसर में पेड़ में फंदा डालकर आत्महत्या करने के इरादे से लटक गया।

 

वहीं, बच्चों का शोर सुनकर पुलिस ने सोनू को नीचे उतारा। थाना प्रभारी सुभाष सिंह का कहना है कि सोनू का उसके छोटे भाई की पत्नी से विवाद था, जिसमें दोनों पक्षों को बैठाकर समझौता कर दिया है।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,188FansLike
5,329FollowersFollow
60,365SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय