मुजफ्फरनगर। जनपद पुलिस ने एक नाबालिक युवती के साथ बलात्कार करने के मामले में आरोपी युवक को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
दरअसल चरथावल थाना क्षेत्र स्थित एक गांव निवासी व्यक्ति ने 19 मार्च को थाने पहुंचकर लिखित शिकायत करते हुए यह आरोप लगाया था कि गांव के ही रहने वाले एक युवक वसीम ने उसकी नाबालिक बेटी के साथ उस समय बलात्कार की घटना को अंजाम दिया जब नाबालिक युवती कुछ दिनों पूर्व जंगल में पशुओं का चारा लेने गई थी उसी समय गांव के ही निवासी वसीम नामक युवक ने जबरन नाबालिक युवती के साथ बलात्कार की घटना को अंजाम देते हुए घटना का वीडियो अपने मोबाईल में कैद कर लिया। जैसे बाद में आरोपी द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया।
इस मामले में शिकायत मिलने पर पुलिस ने तुरंत आरोपी वसीम के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए 24 घंटे के अंदर उसे गिरफ्तार का जेल भेज दिया है।