Sunday, April 13, 2025

विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना का खतौली में भाजपाइयों ने किया जोरदार स्वागत

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना आज मुजफ्फरनगर पहुंचे। इस दौरान जनपद की सीमा में पहुंचते ही खतौली में सतीश महाना का जोरदार स्वागत किया गया। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के खतौली बाईपास पर पहुंचने पर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर रामकुमार सहरावत वरिष्ठ भाजपा नेता राजकुमार छाबड़ा, भाजपा वरिष्ठ नेता प्रभात राठी, भाजपा मीडिया प्रभारी पवन अरोरा, सभासद दल के नेता मनोज वर्मा, विनय कुमार, पुष्पेंद्र अरोरा, राजू सिंह, सतीश नागपाल, अजय गुप्ता, मनीष चौधरी, आदेश गुप्ता, प्रवीण ठकराल उपस्थित रहे।

 

रिश्वतखोरी के मामले में सीजीएसटी इंस्पेक्टर गिरफ्तार,बड़ौत से दलाल भी पकड़ा, बागपत में सीबीआई ने मारे छापे

 

 

 

मुजफ्फरनगर पहुंचने पर पीडब्ल्यूडी के डाक बंगले पर भी विधानसभा अध्यक्ष का जोरदार स्वागत हुआ। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने भाजपा नेताओं से वार्ता की तथा पार्टी और जनपद की स्थिति पर खुलकर मंथन किया। देर सायं के समय प्लासा रिजॉर्ट में आयोजित एक कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे, जिसमें जनपद के भाजपा नेता और उद्यमी शामिल रहे। विधानसभा अध्यक्ष रात्रि विश्राम शहर में ही करेंगे, जिसके बाद अगले दिन 11 अप्रैल को शुक्रतीर्थ में हनुमंत धाम में आयोजित संत सम्मेलन में शामिल होंगे।

 

सहारनपुर में आज से शुरू होगा ‘चमार चौदस’ मेला, मां बाला सुंदरी के दर्शन को लगेगा श्रद्धालुओं का तांता

 

 

मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना आज पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत जनपद में पहुंचे। इस दौरान जनपद की सीमा में प्रवेश करते ही खतौली में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने विधानसभा अध्यक्ष का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। विधानसभा अध्यक्ष के स्वागत का सिलसिला मुजफ्फरनगर शहर पहुंचने तक बादस्तूर जारी रहा। नगर में पहुंचने पर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना पीडब्ल्यूडी के डाक बंगले पर पहुंचे, जहां मंत्री कपिल देव अग्रवाल, जिला पंचायत के अध्यक्ष डा. वीरपाल निर्वाल, भाजपा नेता यशपाल पंवार, विधायक राजपाल बालियान एवं मिथलेश पाल, पूर्व विधायक अशोक कंसल, पूर्व जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, रूपेन्द्र सैनी एवं रामकुमार सहरावत, चरथावल ब्लाक प्रमुख अक्षय पुंडीर तथा चारों मंडल अध्यक्ष समेत भारी संख्या में पहुंचे पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने पार्टी नेताओं से जनपद में पार्टी की स्थिति एवं अन्य मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की।

यह भी पढ़ें :  औद्योगिक परिवेश को और बेहतर बनाने के लिए लें विशेषज्ञों की मदद: योगी

 

कांग्रेस बीजेपी से मुकाबले से तैयार, कांग्रेस अधिवेशन में सबको न्याय देने वाला ‘न्यायपथ प्रस्ताव’ ध्वनिमत से पारित

 

 

पत्रकारों से बातचीत करते हुए सतीश महाना ने कहा कि मुजफ्फरनगर जनपद से मेरा विशेष लगाव रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मंत्री पद पर रहते हुए मैं कई बार मुजफ्फरनगर जनपद का प्रभारी मंत्री भी रहा हूं, इसलिए जनपदवासियों से मेरा विशेष लगाव है और जब भी मन करता है, मैं अपनों से मिलने के लिये चला आता हूं। उन्होंने जनपदवासियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह जनपद अन्य जनपदों से खास है और यहां के नागरिकों से मुझे बहुत प्यार मिला है। पीडब्ल्यूडी के डाक बंगले पर पार्टी पदाधिकारियों से वार्ता के पश्चात विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना देर सायं के समय प्लासा रिजॉर्ट में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे, जहां जनपद के उद्यमियों एवं पार्टी नेताओं तथा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना रात्रि विश्राम शहर में ही करेंगे, जिसके बाद अगले दिन 11 अप्रैल को शुक्रतीर्थ में हनुमंत धाम में आयोजित संत सम्मेलन में शामिल होंगे। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना की सुरक्षा व्यवस्था में एसपी ट्रैफिक अतुल चौबे, एसडीएम सदर निकिता शर्मा, एसडीएम संजय सिंह व सीओ सिटी राजू कुमार साव, सीओ पुलिस लाइन, तहसीलदार राधेश्याम गौड़, खालापार कोतवाली प्रभारी निरीक्षक महावीर सिंह चौहान समेत अनेक पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी सक्रिय रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय