लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को किसान नेता भानू प्रताप सिंह द्वारा गाली देने का मामला सामने आया है। जिसके बाद UP के CM योगी को गाली देने का यह मामला तूल पकड़ रहा है। भानू प्रताप सिंह के संगठन से जुड़े बड़े किसान नेताओं का आरोप है कि भानू प्रताप सिंह तथा उनके चेले धमकियां दे रहे हैं। किसान नेताओं का यह भी कहना है कि उन्हें भानू प्रताप सिंह से जान का खतरा है।
जानें पूरा मामला
दरअसल भारतीय किसान यूनियन भानू के अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल ऑडियो में भानु प्रताप सिंह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए सुनाई पड़ रहे है। भानु प्रताप सिंह का ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
जानकारी के मुताबिक भारतीय किसान यूनियन (भानू) के अध्यक्ष भानू प्रताप सिंह का यह ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस ऑडियो में भानू प्रताप सिंह भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय संयोजक देवेन्द्र कुमार त्यागी के साथ बात कर रहे हैं। इस बातचीत में भानू प्रताप सिंह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भद्दी-भद्दी गाली दे रहे हैं। इस मामले को लेकर सोशल मीडिया X पर अनेक ट्वीट किए गए हैं। X पर ट्वीट करके चेतना मंच के संपादक आर.पी. रघुवंशी ने इस मामले में सख्त कार्रवाई करने की मांग उत्तर प्रदेश पुलिस के DGP से की है। समाचार लिखे जाने तक इस प्रकरण में उत्तर प्रदेश पुलिस का पक्ष सामने नहीं आया है।