https://youtu.be/We3x9kiFU
शाहपुर। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता जनता व समाज हित के कार्य करने के लिए जनता के बीच में रहते हैं। भाजपा के कार्यकर्ता दलीय राजनीति से हटकर समाज व जनता के लिए कार्य करते हैं ।
शौरम में ऐतिहासिक चौपाल पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार के 10 वर्ष एवं प्रदेश की भाजपा सरकार के सात साल के कार्यकाल में देश व प्रदेश का स्वरूप बदलने का कार्य हुआ है। उन्होंने कहा कि रालोद अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह ने जो भाजपा से जुड़ने का निर्णय लिया है वह सराहनीय है। वह रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी को छोटे भाई की तरह स्नेह देते हुए बड़े प्यार से अपने साथ रखेंगे।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि किसान मसीहा व पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह ने जो किसान व समाज हित के कार्य किए हैं मोदी व योगी सरकार भी उन्हीं कार्यों को आगे बढ़ा रही है। उन्होंने कहा कि पूर्व सरकारों में पुरस्कार परिवार के लिए होते थे किंतु मोदी सरकार में पुरस्कार देश व समाज हित के कार्य करने वाले महापुरुषों को दिए जा रहे हैं। जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री किसान मसीहा स्व0 चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देकर किसानों का सम्मान बढ़ाया है।
वही किसान भी पूर्व प्रधानमंत्री को भारत रत्न मिलने से स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा का कोई छुपा हुआ एजेंडा नहीं है तथा करनी व कथनी में अंतर नहीं है। देश वर्तमान में दुनिया की पांचवी अर्थव्यवस्था है तीसरी बार मोदी सरकार बनने के बाद देश दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था के पायदान पर पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि 2047 तक देश विकसित राष्ट्र बने जिसको लेकर वह कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में परिवारवादी पार्टियां अपना परिवार बचाने के लिए चुनाव में है जबकि भाजपा समाज व जनता के सम्मान के लिए चुनाव मैदान में हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सामाजिक, राजनीतिक व आर्थिक उत्थान के लिए कार्य कर रही है । उन्होंने भाजपा प्रत्याशी संजीव बालियान को भारी मतों से जीतने का आह्वान किया ।
केंद्रीय राज्य मंत्री व भाजपा प्रत्याशी डॉ संजीव बालियान ने कहा कि सोरम की इस ऐतिहासिक चौपाल से महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं । वह समय-समय पर सोरम चौपाल पर आए हैं । जिससे उन्हें पूर्वजों का आशीर्वाद मिला है । इस चुनाव में भी उन्हें पूर्वजों का आशीर्वाद मिलेगा । उन्होंने कहा कि सर्व खाप पंचायत मुख्यालय किसी एक जाति का नहीं अपितु सर्व समाज का है । उन्होंने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने सोरम की ऐतिहासिक चौपाल के जीणोद्धार के लिए अपनी निधि से एक करोड़ रूपया दिया है। इसके अलावा 15 लाख रुपए लाइब्रेरी के लिए दिए हैं । केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि बीजेपी व रालोद का गठबंधन होने से दीवार टूट गई है और परिवार एक हो गया है।
उन्होंने कहा कि चुनाव में उन पर व्यक्तिगत हमले हो रहे हैं बावजूद इसके वह कोई अपनी प्रतिक्रिया नहीं देते। उन्होंने कहा कि आज जो चुनाव में है उन्होंने 1989 में रालोद अध्यक्ष स्व0 चौधरी अजीत सिंह को मुख्यमंत्री नहीं बनने दिया यदि स्व0 चौधरी अजीत सिंह मुख्यमंत्री बन जाते तो जनपद व प्रदेश की तस्वीर बदल जाती। उन्होंने कहा कि किसान मसीहा व पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिए जाने से ही गठबंधन की नींव पड़ी। उन्होंने जनता से कहा कि वह जाति, धर्म के नाम पर वोट ना कर विकास के नाम पर वोट करें। इससे पूर्व गांव प्रधान करणवीर सिंह ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को ग्रामीणों की ओर से चौपाल का चित्र भेंट किया तथा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व समस्त नेताओं ने गांव में रोड शो भी किया।
कार्यक्रम को प्रदेश सरकार के मंत्री अनिल कुमार रालोद विधान मंडल दल के नेता विधायक राजपाल सिंह बालियान, पूर्व मंत्री चौधरी योगराज सिंह, विधान परिषद सदस्य सतपाल सैनी, पूर्व विधायक उमेश मलिक, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष ठाकुर रामनाथ सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष रामकुमार सहरावत, अशोक बालियान व सुभाष चौधरी आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन गांव प्रधान कर्णवीर सिंह, मा0 रामपाल सिंह व विपिन बालियान ने किया। इस दौरान सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे।