मीरापुर। थाना रामराज क्षेत्र के गांव श्याली में रविवार की सुबह ट्रैक्टर-ट्राली के नीचे आने से साइकिल सवार 12 वर्षीय किशोर की मौके पर मौत हो गई।
मृतक किशोर दो बहनों का इकलौता भाई था। परिजनों ने बिना किसी कानूनी कार्यवाही के किशोर का अन्तिम संस्कार कर दिया है।
क्षेत्र के गांव श्याली निवासी 12 वर्षीय किशोर सत्यवान पुत्र हरबीर रविवार की सुबह गांव में बच्चों के साथ खेलने के बाद अपनी साइकिल से अपने घर लौट रहा था। उसी समय सामने से आ रही गांव निवासी एक व्यक्ति की ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आने से किशोर ट्राली के पहिए के नीचे आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना पर परिजन व पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। परिजनों ने पुलिस को कोई भी कानूनी कार्यवाही करने से इन्कार कर दिया। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव परिजनों को सौंप दिया।
किशोर दो बहनों का इकलौता भाई था, जिस कारण उसकी मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों ने गमगीन माहौल में किशोर का अन्तिम संस्कार कर दिया है।