बांदा। उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के कोतवाली नगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक वृद्ध का शव रास्ते में पड़ा मिला।
पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर राजीव प्रताप सिंह ने बताया कि मवई बुजुर्ग गांव में एक व्यक्ति का शव रास्ते में पड़ा होने की सूचना प्राप्त हुई।
सूचना पर तत्काल पुलिस अधिकारी दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। शव की शिनाख्त मवई बुजुर्ग गांव के ही 65 वर्षीय रणधीर सिंह के रूप में की गई।
उन्होंने बताया कि अब तक मृतक के परिजनों द्वारा कोई तहरीर नहीं मिली। मृतक के शव में चोटों के निशान भी नहीं पाए गए। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मृतक के परिजनों द्वारा तहरीर मिलने के बाद विस्तृत जांच की जाएगी।