मुजफ्फरनगर। स्थानीय मूलचंद रिजॉर्ट में लायंस क्लब उन्नति ने पूर्व संध्या पर लायन परिवार के सदस्यों ने राधा कृष्ण संग साथ नाच गाकर धूमधाम से मनाया होली उत्सव लायन्स क्लब उन्नति के मार्केटिंग चेयरमैन अनिल कंसल0ने ये जानकारी दी।
कार्यक्रम को प्रोग्राम चेयरमैन लायनेड वन्दना मित्तल व लायनेड अर्चना जैन, के संयुक्त एवं कुशल संयोजन में व लायन अध्यक्ष निखिल मित्तल की अध्यक्षता व सचिव मनीष जैन के संचालन में आयोजित किया गया।
होली मिलन कार्यक्रम में सभी सदस्यों ने हर्षोल्लास के साथ भाग लिया एवं सभी लायन लायनेड सदस्यों ने विभिन्न प्रकार के होली से सम्बन्धित गानों पर डांस किया व प्रतिस्पर्धापक गेम खिलाए गए जिसमें मुख्यरूप से लायन अनिल कंसल, लायनेड सुनीता कंसल,सीए अजय अग्रवाल, लायनेड रीना अग्रवाल,निखिल मित्तल शालू मित्तल, मनीष जैन अर्चना जैन, हिमांशु गुप्ता सोम्मया गुप्ता, अमित गर्ग,आदित्य भरतिया,अनुश्री भरतिया, नरेन्द्र गोयल, मुकेश गोयल, सचिन गोयल, खुशबू गोयल, राजीव माहेश्वरी, हेमलता माहेश्वरी, दीप अग्रवाल, ममता अग्रवाल,संदीप संगल अलका संगल, अमित मित्तल, वन्दना मित्तल, अनुज मित्तल, लायनेड रुचि मित्तल, राकेश गर्ग लक्ष्मी साड़ी, वन्दना गर्ग, आकाश अग्रवाल निधि अग्रवाल, गौरव जैन,पंकज अग्रवाल, रूमा अग्रवाल,मुकुल गोयल नीतू गोयल, राजेश मित्तल, अनुराधा मित्तल,आलोक गुप्ता आदि मौजूद रहे।