मुजफ्फरनगर। हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर मुजफ्फरनगर में आयोजित मेले में ड्यूटी के लिए गए सिपाही की हृदय गति रुकने से आकस्मिक मौत हो गई। हादसे से पुलिस महकमे में शोक व्याप्त है। मृतक सिपाही शामली कोतवाली में तैनात था।
जनपद मेरठ के सरूरपुर खुर्द निवासी अमित कुमार (37) पुत्र किरणपाल शामली कोतवाली में कांस्टेबल के पद पर तैनात था। विगत दिवस वह हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर मुजफ्फरनगर में आयोजित मेले में ड्यूटी के लिए गया था। बताया गया है कि मंगलवार सुबह सिपाही अमित की अचानक हालत बिगड़ गई, जिस पर उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सिपाही की मौत की सूचना पर पुलिस महकमे में शोक व्याप्त हो गया।
मृतक सिपाही करीब एक माह पूर्व तक शामली-कैराना मार्ग पर स्थित कण्डेला औद्योगिक क्षेत्र पुलिस चौकी पर भी तैनात रहा है। इसके अलावा, उसकी तैनाती काफी समय तक कैराना कोतवाली पर भी रही है।
सिपाही की मौत से परिजनों में भी हाहाकार मचा हुआ है। मृतक सिपाही तीन बच्चों का पिता बताया गया है, जिनमें दो लड़के व एक लड़की शामिल है।