भुवनेश्वर। ओडिशा एफसी ने मंगलवार रात यहां अपने घरेलू मैदान कलिंगा स्टेडियम में खेले गए आईएसएल 2023-24 के पहले सेमीफाइनल के पहले चरण के मुकाबले में मोहन बागान सुपर जायंट को 2-1 से हरा दिया। यह ओडिशा की आईएसएल में मोहन बागान पर पहली जीत थी।
ओडिशा एफसी ने पहला चरण जीतकर फाइनल की ओर कदम बढ़ा दिए हैं। वहीं, मोहन बागान हार के झटके के बाद दूसरे चरण का मुकाबला अपने घरेलू मैदान पर खेलेंगे।
इस मैच का पहला गोल तीसरे मिनट में आया, जब विंगर मनवीर सिंह ने मोहन बागान सुपर जायंट को शुरुआती बढ़त दिलाते हुए स्कोर 1-0 कर दिया। दाहिनी तरफ पर मिली कॉर्नर किक पर ऑस्ट्रेलियाई स्ट्राइकर दिमित्रियोस पेट्राटोस ने गेंद को हवा में सेंकेड पोस्ट की तरफ पहुंचा, जहां मौजूद मनवीर ने छह गज के खतरनाक इलाके से हेडर करके गेंद को टॉप लेफ्ट कॉर्नर के अंदर गोलजाल में उलझा दिया।
11वें मिनट में स्पेनिश सेंटर-बैक कार्लोस डेलगाडो ने गोल करके ओडिशा एफसी को बराबरी दिलाते हुए स्कोर 1-1 कर दिया। दाहिनी तरफ पर मिली कॉर्नर किक पर मोरोक्कन मिडफील्डर अहमद जाहौह ने गेंद को हवा में सेकेंड पोस्ट की तरफ पहुंचाया, जिस पर मोहन बागान सुपर जायंट के गोलकीपर विशाल कैथ देरी से प्रतिक्रिया के कारण झपट नहीं और छह गज के खतरनाक इलाके में हुई इस गलती का फायदा उठाते हुए डेलगाडो ने बाएं पैर से सटीक टच देकर गेंद को बॉटम लेफ्ट कॉर्नर के अंदर पहुंचा दिया।
39वें मिनट में भारतीय मूल के फीजियन स्ट्राइकर रॉय कृष्णा ने इस सीजन का अपना 13वां गोल करके ओडिशा एफसी को 2-1 से आगे कर दिया और अंत में यही स्कोर निर्णायक साबित हुआ। वहीं, इस गोल के साथ ही कृष्णा गोल स्कोरर सूची में केरला ब्लास्टर्स के दिमित्रियोस डायमंटाकोस के साथ संयुक्त बढ़त पर आ गए हैं।