शामली। मंगलवार को जिलेभर में होलिका दहन किया जायेगा। होली पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न कराये जाने के लिए पुलिस प्रशासन ने अपनी कमर कस ली। सोमवार को शहर कोतवाली पुलिस ने शहर में जलने वाली होली की जांच की।
इस दौरान पुलिसकर्मियों को शहर के बैंड मार्किट मौहल्ला बडीआल में जलने वाली होली सडक पर रखी पाई गई। पुलिसकर्मियों ने होलिका दहन प्रबंधक कमैटी के लोगों से बात कर होली को सडक से हटाकर किनारे करने का आहवान किया।
होली सडक पर रखने से ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाईन को भी नुकसान होने की संभावना है। वही दूसरी ओर होलिका दहन के दौरान कुछ लोगों ने अपने मकान में आग की लपटे जाने की बात कही। जिस पर पुलिसकर्मियों ने दोनों की सहमति बनाते हुए होली को सडक किनारे कराया।