लखनऊ- प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड में संलिप्त आरोपियों के पुलिस मुठभेड़ में मारे जाने को लेकर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने मंगलवार को आशंका व्यक्त की कि अपनी विफलताओं पर पर्दा डालने के लिये सरकार के निर्देश पर पुलिस कानपुर के विकास दुबे कांड की तर्ज पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर सकती है।
सुश्री मायावती ने मंगलवार को ट्वीट किया “ प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकाण्ड के बाद इस सम्बंध में काफी आपाधापी में अब तक की गई पुलिस कार्रवाई जो जनता के सामने आई है, उससे लोगों में यूपी में कानून के राज के प्रति भारी संदेह है कि क्या सरकार अपनी विफलताओं पर पर्दा डालने के लिए दूसरा ’विकास दूबे काण्ड’ करेगी।”
उन्होने कहा “ वैसे पुराने राजू पाल हत्याकाण्ड के गवाह उमेश पाल की दिन दहाड़े हुई हत्या को लेकर यूपी सरकार खासकर कानून व्यवस्था को लेकर काफी तनाव व दबाव में है, किन्तु पूरा देश देख रहा है कि क्या सरकार कानून द्वारा कानून के राज पर अमल करेगी या अपराधियों को सड़क पर समाप्त करके अपराध रोकेगी।”