Wednesday, March 22, 2023

थानाभवन में बाइक और ट्रैक्टर-ट्राली की भिड़ंत में बाइक सवार मजदूर की मौत

थानाभवन। मजदूरी से आकर अपने घर का समान थानाभवन लेने जाते समय बजाज हिंदुस्थान शुगर मिल स्थित स्टेट बैंक थानाभवन के सामने ट्रैक्टर ट्राली से भिड़ंत में मजदूर की मौत हो गयी, मजदूर की मौत की सूचना से परिजनों में कोहराम मचा गया।

थानाभवन क्षेत्र के ग्राम हरड़ फतेहपुर निवासी मोहम्मद उम्र 26 वर्ष पुत्र समयदीन अपने ही गांव में मजदूरी का कार्य कर रहा था। दोपहर को मजदूरी से छुट्टी करने के बाद वह थानाभवन अपनी बाइक से घर का कुछ जरूरी सामान लेने जा रहा था, कि तभी बजाज हिंदुस्थान शुगर मिल स्थित स्टेट बैंक थानाभवन के सामने ट्रैक्टर-ट्राली की जबरदस्त भिड़ंत हो गयी, जिसमें मोहम्मद को सिर में गंभीर चोटें आई।

हंड्रेड डायल की सहायता से घायल को थानाभवन सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहाँ से उसकी हालत अत्यंत गंभीर के चलते उसे जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया।

- Advertisement -

रास्ते में मोहम्मद ने दम तोड़ दिया। मोहम्मद की मृत्यु की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। मोहम्मद की तीन पुत्री है और उसकी पत्नी को चौथा बच्चा होने वाला है।

Related Articles

- Advertisement -

STAY CONNECTED

74,726FansLike
5,098FollowersFollow
31,105SubscribersSubscribe
- Advertisement -

ताज़ा समाचार

- Advertisement -

सर्वाधिक लोकप्रिय