कोलकाता। आरजी कर कांड को लेकर जूनियर डॉक्टरों ने 41 दिनों की लंबी हड़ताल के बाद अपनी सेवाएं फिर से शुरू करने का फैसला लिया है। इसके साथ ही उन्होंने 10 दिनों से स्वास्थ्य भवन के सामने चल रहे धरने को भी समाप्त कर दिया है। हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट किया है कि वे आंदोलन को पूरी तरह से समाप्त नहीं करेंगे और मृत महिला डॉक्टर को न्याय मिलने तक अपनी लड़ाई जारी रखेंगे।