हरदोई। शाहाबाद तहसील मुख्यालय के नर्मदा स्थल स्थित श्मशान घाट के निकट कुटी पर रह रहे साधु महादेव(57) का लहूलुहान शव मिला है। आशंका व्यक्त की जा रही है की डंडे से हमला करके उनकी हत्या की गई है। साधु महादेव के परिजन मौके पर पहुंच गए हैं।
क्षेत्राधिकारी अनुज मिश्र ने बताया कि शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला दिलेरगंज के रहने वाले महादेव बाबा नर्मदा स्थल स्थित श्मशान घाट के पास महादेव के मंदिर पर कुटी में रहते थे। सोमवार को सुबह जब मॉर्निंग वॉक के लिए लोग नर्मदा स्थल पहुंचे तो साधु महादेव का लहूलुहान शव देखकर दंग रह गए। तत्काल उनके परिजनों को सूचना दी गई। सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंच गए। परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
आशंका व्यक्त की जा रही है कि साधु महादेव की डंडों से हमला करके हत्या की गई है। महादेव के शव के पास डंडा और ब्लड पड़ा हुआ है। इंस्पेक्टर राजदेव ने बताया कि साधु के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।