Saturday, December 21, 2024

बागपत में सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में कम नंबर आने पर दो छात्रों ने की आत्महत्या,परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

बागपत। सीबीएसई का 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद बागपत में एक छात्र ने फेल होने पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं, दूसरे छात्र ने 12वीं में कम नंबर आने पर जहरीला पदार्थ निगलकर जान दे दी।

 

बड़ौली के दिव्यांग पवन का बेटा लक्ष्य (23) सोमवार को 12वीं का परीक्षा परिणाम आने पर चार विषय में फेल हो गया। इसका पता चलने पर परिजनों से बचकर जंगल में स्थित आम के बाग में चला गया। जहां उसने पेड़ पर फंदे से लटककर फांसी लगा ली। उसके फांसी लगाने का पता चलने पर परिजन उसे लेकर नगर के निजी अस्पताल में पहुंचे, जहां पर चिकित्सकों ने लक्ष्य को मृत घोषित कर दिया।

 

पिता पवन के अनुसार, लक्ष्य ने 10वीं में 58 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे। यह भी बताया जा रहा है कि दो माह पहले स्कूल के पास हुए झगड़े के बाद छात्र लक्ष्य को स्कूल नहीं आने की हिदायत दी गई थी। जिसके बाद लक्ष्य कोचिंग के माध्यम से पढ़ाई कर रहा था।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय