नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली के शकरपुर इलाके में स्क्रैप के गोदाम में आग लगने से अफरा तफरी मच गई। सूचना मिलते ही एक दर्जन दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची और तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। गोदाम की तलाशी लेने पर एक मजदूर का शव बरामद हुआ है।
अग्निशमन विभाग के मुताबिक बुधवार तड़के करीब 2:30 बजे शकरपुर इलाके के एक गोदाम में आग लगने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही दमकल की टीम को मौके पर भेजा गया। आग की गंभीरता को देखते हुए तकरीबन एक दर्जन फायर टेंडर मौके पर पहुंचे।
मौके पर पहुंची टीम को पता चला कि ये गोदाम रद्दी कागज का है, जिसे आग ने अपनी चपेट में ले लिया था। आग की लपटें गोदाम से बाहर निकल रही थी, चारों तरफ धुएं का गुबार फैला हुआ था। सबसे पहले गोदाम के आसपास के घरों में रह रहे लोगों को बाहर निकाला गया और तकरीबन 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। अग्निशमन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि आग पर काबू पा लिया गया है। आग को काबू करने के बाद जब तलाशी ली गई तो एक शख्स का शव बरामद हुआ है।
मृतक की पहचान 45 वर्षीय सत्येंद्र पासवान के तौर पर हुई है। वह मूल रूप से बिहार का रहने वाला था और दिल्ली में रहकर मजदूरी करता था। फिलहाल आग लगने की वजह का पता नहीं चल सकी है। आशंका है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी। स्थानीय लोगों का कहना है कि नियम कायदे को ताक पर रखकर रिहायशी इलाकों में गोदाम बनाया गया था। इस गोदाम में पहले भी आग लगने की घटना हुई थी।