सहारनपुर (नागल)। सहारनपुर जनपद के थाना नागल क्षेत्र के पांडोली गांव में स्थित नासिर उल उलूम मदरसे में पढ़ रहे एक छात्र का शव नन्हेडा बुड्ढाखेड़ा के जंगल में एक पॉपुलर के पेड़ से लटका हुआ मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहार के किशनगंज जनपद के डिंगसोल निवासी केसर आलम के 18 वर्षीय पुत्र मोहसीम जिसने एक माह पूर्व ही पांडोली स्थित नासिर उल उलूम मदरसे में अरबी अव्वल दर्जे में दाखिला लिया था। बताया जाता है की मोहतसीम कल दोपहर से मदरसे से लापता था।
मदरसा के मौलाना मौ. यामीन ने बताया कि मोहतसीम का मौसेरा भाई गुफरान भी इसी मदरसे का छात्र है, जो कहीं चला गया था, जिसे ढूंढने की नीयत से मोहतसीम मदरसे से निकला था, जो देर शाम तक मदरसे नहीं पहुंचा, जबकि गुफरान शनिवार को ही मदरसे पहुंच गया था। मदरसा संचालकों ने मोहतसीम की खोजबीन की लेकिन कोई सुराग न लगा तो पुलिस को सूचना दी गई।
बाद में जिसका शव बीती रात नन्हेडा बुड्ढाखेडा के जंगल में एक पॉपुलर के पेड़ से लटका मिला। पुलिस ने रात में ही मौके पर जाकर छानबीन की लेकिन घटनास्थल से कोई सूत्र हाथ नहीं लगा, बाद में पुलिस ने शव का पंचनामा पर पोस्टमार्टम हेतु भेजते हुए मृतक छात्र के परिजनों को सूचित कर दिया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।