Friday, November 22, 2024

यातायात में बाधा बन रहे अतिक्रमण को हटाएं -पुलिस कमिश्नर

कानपुर। जीटी रोड पर गुरुदेव क्रासिंग से लेकर रावतपुर तक लगने वाले जाम को देखते हुए पुलिस कमिश्नर शुक्रवार को खुद सड़क पर निकल पड़े। उन्होंने डीसीपी पश्चिम और डीसीपी यातायात को निर्देशित किया कि यातायात में बाधा बन रहे सभी अतिक्रमण को हटा दिया जाये। इसके साथ ही जीटी रोड पर चलने वाले ई रिक्शों का चालान करें।

शहर की लाइफ लाइन कही जाने वाली वाली जीटी रोड पर यातायात जाम की बड़ी समस्या है। चकेरी से लेकर कल्याणपुर तक जगह जगह लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसको देखते हुए इस रोड पर ई-रिक्शा को प्रतिबंधित कर दिया गया है। इसके बावजूद ई रिक्शा जाम में बाधा बने हुए हैं और अतिक्रमण भी अलग समस्या है।

पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार शुक्रवार को लाव लश्कर के साथ खुद सड़क पर निकल पड़े। उन्होंने गुरुदेव चौराहा से लेकर रावतपुर स्थित कार्डियोलॉजी तक पैदल भ्रमण किया और यातायात में बाधा बन रहे बिन्दुओं को गौर से समझा। उन्होंने मौके पर मौजूद डीसीपी पश्चिम विजय ढुल और डीसीपी यातायात आरती सिंह को निर्देशित किया कि जो भी अतिक्रमण यातायात में बाधा बन रहा है उसको नगर निगम के साथ मिलकर हटवाया जाये। इसके साथ ही जीटी रोड पर प्रतिबंध के बावजूद जो ई रिक्शा चल रहे हैं, उनका चालान काटा जाए।

इस दौरान पुलिस कमिश्नर के साथ पुलिस उपायुक्त पश्चिम विजय ढुल, पुलिस उपायुक्त यातायात आरती सिंह, अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिम विजेन्द्र द्विवेदी, अपर पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल सन्तोष कुमार मीना, सहायक पुलिस आयुक्त कल्याणपुर अभिषेक पाण्डेय आदि मौजूद रहें।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय