गाजियाबाद। साहिबाबाद क्षेत्र के शालीमार गार्डन थाने के नजदीक दो बदमाशों ने ई रिक्शा चालक को नशीला पदार्थ सुंघाकर ई रिक्शा और मोबाइल फोन लूट लिया है। घटना 14 मई की है। पुलिस ने घटना के 11 दिन बाद तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस टीम घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है।
करहेड़ा स्थित सिटी फॉरेस्ट के पास गौशाला रोड पर विकास कुमार परिवार के साथ रहते हैं। उन्होंने बताया कि 14 मई को नए बस अड्डे की तरफ से मोहननगर होते हुए घर जा रहे थे। मोहननगर कटोरी मिल के पास एक व्यक्ति ने शालीमार गार्डन जाने के लिए ई रिक्शा बुक किया। वह शालीमार गार्डन थाने से कुछ दूर शिव चौक के पास पहुंचे तो वहां दूसरा व्यक्ति उनके ई-रिक्शा में बैठ गया।
इसके बाद दोनों उन्हें रास्ता बताने के बहाने कुछ दूर ले गए। इस दौरान बदमाशों ने उन्हें नशीला पदार्थ सुंघा दिया। जिससे वह बेसुध हो गए। इसके बाद बदमाश ई रिक्शा और जेब से फोन लूटकर भाग गए। राहगीर ने उनकी जेब से कागजात लेकर परिवार को संपर्क किया। छोटा भाई मौके पर पहुंचा और चालक को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया। एसीपी शालीमार गार्डन सिद्धार्थ गौतम का कहना है कि लिखित शिकायत मिलने पर जांच के बाद मुकदमा दर्ज किया गया है।