Thursday, July 4, 2024

ईरान सेना की फायरिंग में चार पाकिस्तानी नागरिकों की मौत, दो घायल, क्षेत्र में बढ़ा तनाव

इस्लामाबाद। पाकिस्तान की सीमा पर ईरान की सेना द्वारा की गई फायरिंग में चार पाक नागरिकों की मौत हो गई है और दो जख्मी हो गए हैं। ईरान की तरफ से यह फायरिंग पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में वाहन पर की गई। घटना के बाद से क्षेत्र में तनाव बढ़ गया है।

बलूचिस्तान प्रांत के अर्धसैनिक बलों के सूत्र ने बताया कि मंगलवार-बुधवार रात तहसील मशकिल बाचा राय में हुई घटना पर अधिकारी ईरानी समकक्षों के संपर्क में हैं। हालांकि अब तक ईरान की सेना द्वारा सीमा पार वाहन पर की गई फायरिंग का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

गत जनवरी में ईरान ने अशांत बलूचिस्तान में आतंकी ठिकाने होने का आरोप लगाते हुए हवाई हमले किए थे। इसके बाद पाकिस्तान ने प्रतिक्रिया देते हुए ईरान के सिस्तान-बलूचिस्तान में आतंकी के ठिकानों को निशाना बनाने के लिए ड्रोन व रॉकेट का प्रयोग किया था। हमले में नौ लोगों की मौत हो गई थी। हालांकि दोनों पक्षों ने राजनयिक माध्यम से समस्या को हल कर लिया था।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,098FansLike
5,351FollowersFollow
64,950SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय