गाजियाबाद। आज दिन में आईजीएल की पाइपलाइन में अचानक से आग लग गई। जमीन के अंदर से निकल रही आग को देखकर सड़क पर चल रहे लोग रूक गए। लोगों ने जमीन के अंदर आग लगने की जानकारी दमकल विभाग को दी। तत्काल दमकल की टीम को मौके पर बुलाया गया। जिसके बार फायर टीम ने तुरंत गैस सप्लाई को बंद कराकर मुख्य लाइन से भी सप्लाई को बंद कर दिया। फायर फाइटरों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
सीएफओ राहुल पाल ने जानकारी दी कि आज बुधवार को सुबह कोतवाली फायर स्टेशन को फोन पर जानकारी दी कि चौधरी मोड़ के पास आईजीएल की पाइप लाइन में आग लग गई है। फायर स्टेशन से तुरंत एक फायर टैंकर भेजा गया।
घटनास्थल पर जाकर देखने पर पता चला कि आग अंडरग्राउंड पाइप लाइन में लगी हुई थी। फायर फाइटरों द्वारा फोम की बौछार की गई। जिसके बाद आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया। आग किन कारणों से लगी इसको लेकर आईजीएल के अधिकारी जांच कर रहे हैं।
मौके पर आईजीएल के अधिकारी भी पहुंचे। इस दौरान सड़क पर काफी भीड़ जुट गई। लोगों को हटाने के लिए पुलिस बुलवानी पड़ी। जिसके बाद किसी तरह से आग पर काबू पाया जा सका।