नई दिल्ली। दिल्ली के कनॉट प्लेस में रविवार को थीम बेस्ड एडवेंचर गेम्स की दुकान में आग लग गई। अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के निदेशक अतुल गर्ग के अनुसार, कनॉट प्लेस के एम-ब्लॉक में गेमिंग शॉप मिस्ट्री रूम में आग लगने की सूचना दोपहर 3 बज कर 21 मिनट पर प्राप्त हुई। उन्होंने कहा, “घटनास्थल पर कुल पांच गाड़ियां भेजी गई हैं और आग पर काबू पा लिया गया है।” गर्ग ने कहा, “आग बुझाने के बाद तलाशी अभियान जारी है।
अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है।” गर्ग ने कहा, “आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।”