मेरठ। मुख्यमंत्री और राज्यपाल का हेलीकॉप्टर जैसे ही पुलिस लाइन में उतरा तो वकीलों ने मुख्यमंत्री से मिलने की कोशिश की। लेकिन पुलिस की कड़ी सुरक्षा के चलते उन्हें नहीं मिलने दिया।
इस दौरान पुलिस लाइन में भाजपा के नेता ही मौजूद थे। पुलिस लाइन में मुख्यमंत्री सिर्फ पांच मिनट रुके और सीधे सीसीएसयू के लिए निकल गए। वकीलों ने इस दौरान अंबेडकर चौक पर हंगामा किया। इसके बाद सभी वकीलों को बस में बैठाकर पुलिस लाइन भिजवा दिया गया।