सहारनपुर। सहारनपुर जनपद के मंडी समिति रोड पर एक कबाड़ी के गोदाम में बीती रात आग लग गई। जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह आग पर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार जनपद के कोतवाली मंडी क्षेत्र में मंडी समिति रोड पर अब्दुल कलाम का कबाड़ी का गोदाम हैं। बीती रात क्षेत्र के लोगों ने गोदाम से धुआं निकलता देखा। मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। गोदाम का दरवाजा खोलकर देखा तो अंदर आग लगी थी।
सूचना के बाद दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और मशक्कत कर किसी तरह आग पर काबू पा लिया। अग्निशमन अधिकारी द्वितीय ऋषभ पंवार ने बताया कि आग लगने की वजह शार्ट सर्किट मानी जा रही है। आग में कबाड़ जलकर राख हुआ है।