नोएडा। ग्रेटर नोएडा के थाना बिसरख क्षेत्र में एक जिम मालिक तथा उसके भतीजे के साथ मारपीट कर गोली चलाने वाले दो दबंगों को पुलिस ने एक सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया है। दबंगों ने मामूली बात पर मारपीट करने के बाद जिम मालिक के भतीजे के पैर में गोली मारकर घायल कर दिया था।
थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि द बुल्स जिम के मालिक ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके तथा उसके भतीजे के साथ दो दबंग युवकों ने मारपीट करने के बाद भतीजे को जान से मारने की नीयत से गोली मारी गई है। गोली युवक के पैर में लगी थी। उपचार के लिए युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच-पड़ताल कर रही थाना पुलिस ने आज एक सूचना के आधार पर नामजद अभियुक्त सुभीत नागर पुत्र जितेन्द्र नागर तथा संदीप नागर पुत्र मांगे को मिल्क लच्छी 6 प्रतिशत प्लाट एरिया से घटना में प्रयुक्त एक पिस्टल, 3 जिन्दा कारतूस व 2 खोखा कारतूस 32 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया।