मुज़फ्फरनगर। भाजपा नेताओं के बीच चल रही तनातनी के बीच पूर्व विधायक विक्रम सैनी ने जिलाध्यक्ष पर बड़ा हमला बोलते हुए भाजपा में इमरजेंसी लगने का आरोप लगाया है।
पूर्व विधायक विक्रम सैनी ने पूर्व विधायकों व पदाधिकारियों पर सूचना न देने का आरोप लगाया और जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी को लोकसभा हारने का कारण बताया। उन्होंने मीरापुर उपचुनाव जीतने के लिये जिलाध्यक्ष को हटाने की मांग की। पूर्व विधायक विक्रम सैनी ने फेसबुक पोस्ट कर निशाना साधा है।