गाजियाबाद। साहिबाबाद के शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र के लोहिया पार्क पाइप मार्केट के पास पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दुकानदार पर चाकू और पेचकस से हमला करने वाले एक बदमाश को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार बदमाश के दोस्त को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने चाकू, पेचकस तमंचा और बाइक बरामद की है।
एसीपी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि पुलिस टीम रात लोहिया पार्क के पास पाइप मार्केट से आने वाली रोड पर चेकिंग कर रही थी। तभी सामने से एक संदिग्ध बाइक आती हुई दिखाई दी। पुलिस ने रुकने का इशारा किया। पुलिस को देखकर बाइक सवार तेजी से डीएवी स्कूल की तरफ भागने लगा। शक होने पर पुलिस ने पीछा किया। पुलिस को पीछे आता देख बाइक सवार ने पुलिस की तरफ फायरिंग कर दी। गनीमत रही कि गोली किसी को नहीं लगी।
पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग कर दी। पुलिस की गोली बाइक सवार के पैर में लगी। पुलिस ने बाइक सवार आशीष निवासी जनकपुरी को गिरफ्तार किया। गोली लगने से घायल हुए बदमाश को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद पुलिस ने आशीष के दोस्त आर्यन को भी गिरफ्तार कर लिया है।