सहारनपुर (बेहट)। दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर टाटा एस वाहन की कार से टक्कर हो गई। हादसे में टाटा एस के चालक की मौत हो गई। हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने जाम खुलवाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे के मोहल्ला जगदंबा कॉलोनी निवासी शारिक ऊर्फ इफ्फत (29) पुत्र खलील टाटा एस वाहन किराए पर चलाता था। बीती रात वह अपने वाहन को लेकर कलसिया से बेहट आ रहा था।
वन विभाग की नर्सरी के पास सामने से आ रही कार से उसकी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त हुई कि टाटा एस वाहन के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। शारिक स्टेयरिंग व सीट के बीच फंस गया। हादसे की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और राहगीरों की मदद से शारिक को निकाल कर सहारनपुर के एक निजी अस्पताल ले गए।
जहां देर रात उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि परिजन बिना किसी कार्रवाई के शव को अपने साथ ले गए।