मुजफ्फरनगर। टियारा मिस सेंड मैसेज इंडिया के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे एमके भाटिया ने महिला कंटेस्टेंट्स को आत्मनिर्भर व स्वावलंबी बनने का संदेश दिया, उनका कहना है कि यदि भारत को वाकई में विश्व गुरु बना है तो भारत की महिलाओं को स्वावलंबी और आत्मनिर्भर होना होगा इस तरह यदि महिलाएं अपने सपनों को पाने की दृढ़ इच्छा शक्ति के साथ खुद को तराशते हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे तो यह कदम भारत की महिलाओं को सही मायने में एंपावर करेगा।
गौरतलब है कि एमके भाटिया अपने सेलिब्रिटी स्टाफ को 12 कारें गिफ्ट कर चर्चा में आए और अपने महिला सहकर्मियों को अपनी कंपनियों में डायरेक्टर बनाकर उन्हें एंपावर कर रहे हैं व एंटरप्रेन्योरशिप का संदेश पूरे देश में प्रसारित कर रहे हैं।
समारोह में एमएलए से मुलाक़ात कर राउरकेला में अपने उद्योग को विस्तार की संभावनाओं पर चर्चा की, इस पर एमएलए शारदा प्रसाद द्वारा भाटिया को हरसंभव मदद व सहायता कॉ आश्वासन दिया गया।