गाजियाबाद। गाजियाबाद के कविनगर की रहने वाली एक महिला से साहिल नाम के युवक ने फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 2.30 लाख रुपये वसूल लिए। इंस्टाग्राम पर दोस्ती करने के बाद दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई थी। आरोप है कि युवक ने एक बार वीडियो कॉल करके वीडियो रिकॉर्ड कर ली और ब्लैकमेल करने लगा।
महिला ने दर्ज कराई एफआईआर में कहा है कि तीन महीने पहले उनकी दोस्ती साहिल नाम के युवक से इंस्टाग्राम पर हुई थी। दोनों के बीच बात हुई। उसने नंबर मांगा और फिर व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल की। उन्होंने उससे कहा कि वह उसे नहीं देख पा रही हैं तो उसने एक लिंक भेजा जिससे जरिये कॉल करने को कहा और कहा कि इस पर दिखाई देने लगूंगा। इसके बाद उसने उनकी फोटो वीडियो ले ली और वायरल करने की धमकी देकर रुपये की मांग करने लगा। धीरे-धीरे उसने 2.30 लाख रुपये ले लिए।
परेशान होकर उन्होंने पुलिस से शिकायत की। एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी की लोकेशन ट्रेस की जा रही है।