मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के दिशा निर्देशन में आज जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुजफ्फरनगर द्वारा विकास क्षेत्र चरथावल के परिषदीय विद्यालयों तथा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान निम्न स्थिति पाई गई।
उच्च प्राथमिक विद्यालय खांजापुर के निरीक्षण के समय रजनीश कुमार इंचार्ज अध्यापक, श्रीमती नेहा बंसल सहायक अध्यापक आकस्मिक अवकाश पर, श्रीमती समता सहायक अध्यापक बाल्य देखभाल अवकाश पर पाई गई। विद्यालय में पंजीकृत 297 बच्चों के सापेक्ष 153 बालक बालिकाएं उपस्थित थे। समस्त स्टाफ को प्रतिदिन गृह भ्रमण कर स्कूल न आने वाले बच्चों के माता-पिता/ अभिभावकों से संपर्क कर शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिए गए, साथ ही डीबीटी प्रक्रिया को पूर्ण करने हेतु भी निर्देशित किया गया। इंचार्ज अध्यापक सहित समस्त स्टाफ को निर्देशित किया कि प्रतिदिन अपनी डिजिटल उपस्थिति सुनिश्चित करायें। विद्यालय परिसर में तथा शौचालय के पास कूड़ा करकट और गंदगी व्याप्त है बड़ी-बड़ी घास खडी है शौचालय में भी अत्यंत अधिक गंदगी देखने को मिली जो उपयोग में लाने योग्य नहीं थे शैक्षिक स्तर में गुणात्मक सुधार की आवश्यकता है शिक्षक कक्षा में नहीं मिले बच्चों ने बताया कि अध्यापक अभी अपने कार्य में लगे हैं बच्चों द्वारा यह भी मालूम हुआ कि उन्हें शिक्षकों द्वारा गणित और अन्य विषय नहीं पढ़ाया जा रहे हैं मध्यान भोजन मेनू के अनुसार बनाया जा रहा है परंतु रसोई घर में नमक व हल्दी के अलावा अन्य कोई सामग्री नहीं थी। बच्चे आंशिक रूप से यूनिफॉर्म में मिले बच्चों को नियमित यूनिफॉर्म पहनकर विद्यालय आने के लिए प्रेरित किया गया। शिक्षण कार्य में ब्लैक बोर्ड का प्रयोग होता है। हैंड वॉशिंग यूनिट की टोटियां नहीं हैं। इंचार्ज अध्यापक द्वारा विद्यालय प्रबंधन और अन्य गतिविधियों में रुचि नहीं दी जा रही है अन्य समस्त शैक्षिक स्टाफ द्वारा भी अपने कार्य एवं दायित्वों के निरवहन में लापरवाही बरती जा रही है समस्त शैक्षणिक स्टाफ को उक्त के संबंध में अपनी स्थिति स्पष्ट करते हुए कारण सहित स्पष्टीकरण देने हेतु निर्देश दिए गए जिसके लिए प्रथक से कारण बताओं नोटिस भी जारी किया जा रहा है।
उच्च प्राथमिक विद्यालय लक्कड़संधा के निरीक्षण के दौरान उपस्थिति पंजिका का अवलोकन करने पर श्रीमती विनय वर्मा सहायक अध्यापिका चिकित्सा अवकाश पर श्रीमती निधि भारद्वाज अनुदेशक 1 जुलाई 2024 से अनुपस्थित मिली। विद्यालय का संचालन प्राथमिक विद्यालय लक्कड़संधा में कार्यरत प्रधानाध्यापिका द्वारा किया जा रहा है। विद्यालय में पंजीकृत कुल 65 बच्चों के सापेक्ष 39 बालक बालिका उपस्थित पाए गए। समस्त स्टाफ को गृह भ्रमण कर स्कूल न आने वाले बच्चों के अभिभावकों से संपर्क कर शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिए गए। प्रधानाध्यापक सहित समस्त स्टाफ को प्रतिदिन डिजिटल उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया विद्यालय की भौतिक स्थिति संतोषजनक है शैक्षिक स्तर में गुणात्मक सुधार की आवश्यकता है। मध्यान भोजन मैन्यू के अनुसार बनाया जा रहा है आंशिक रूप से बच्चे यूनिफॉर्म में पाए गए शिक्षण कार्य में ब्लैक बोर्ड का उपयोग होता है बालक बालिका शौचालय व मल्टीप्ल हैंड वॉशिंग यूनिट तथा स्वच्छ जल हेतु सबमर्सिबल व हैंडपंप क्रियाशील है।
प्राथमिक विद्यालय लकड़संधा के निरीक्षण के समय श्रीमती शिमला देवी प्रधानाध्यापिका आकस्मिक अवकाश पर धर्मदास सहायक अध्यापक उपाजित अवकाश पर मिले विद्यालय में पंजीकृत 103 बच्चों के सापेक्ष 48 बालक बालिकाएं उपस्थित थे जो अत्यंत न्यून है समस्त स्टाफ को प्रतिदिन गृह भ्रमण कर बच्चों की उपस्थिति शत प्रतिशत सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिए गए समस्त स्टाफ को प्रतिदिन डिजिटल उपस्थित लगाने हेतु भी निर्देशित किया गया विद्यालय की भौतिक स्थिति पर शैक्षिक स्तर संतोषजनक है मध्यान भोजन निर्धारित मैन्यू के अनुसार बनाया जा रहा है बच्चे अधिकांश रूप से यूनिफॉर्म में मिले बालक बालिका शौचालय और मल्टीप्ल हैंड वॉश यूनिट ,स्वच्छ जल हेतु सबमर्सिबल क्रियाशील अवस्था में है।
प्राथमिक विद्यालय अलीगढ़ के निरीक्षण के समय समस्त स्टाफ उपस्थित मिला पंजीकृत 32 बच्चों के साथ 124 बच्चे उपस्थित मिले नामांकन के सापेक्ष बच्चों के उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु समस्त स्टाफ को निर्देश दिया गया। विद्यालय की भौतिक स्थिति व शैक्षिक स्तर संतोषजनक है एमडीएम मेनू के अनुसार बन रहा है अधिकांश बच्चे यूनिफॉर्म में है शिक्षण कार्य में ब्लैक बोर्ड का उपयोग होता है बालक बालिका शौचालय मल्टीप्ल हैंड वॉश यूनिट और स्वच्छ जल हेतु समरसेबल क्रियाशील है।
प्राथमिक विद्यालय चरथावल नंबर 2 के निरीक्षण के समय समस्त स्टाफ उपस्थित मिला पंजीकृत 231 बच्चों के सापेक्ष 192 बच्चे उपस्थित थे, प्रधानाध्यापक सहित समस्त स्टाफ को शतप्रतिशत बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया। सभी अध्यापकों को डिजिटल उपस्थित लगाने हेतु निर्देशित किया गया विद्यालय की भौतिक स्थिति तथा शैक्षिक स्तर संतोषजनक है एमडीएम मेनू के अनुसार बन रहा है अधिकांश बच्चे यूनिफॉर्म में है शिक्षण कार्य में ब्लैक बोर्ड का उपयोग होता है बालक बालिका शौचालय मल्टीप्ल हैंड वॉश यूनिट तथा स्वच्छ जल हेतु समरसेबल व हैंड पंप क्रियाशील हैं।
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय अमीगढ़ चरथावल के निरीक्षण के समय प्रीति तोमर अंशकालिक शिक्षिका अवैतनिक अवकाश पर तथा श्रीमती गीता मुख्य रसोईया आकस्मिक अवकाश पर पाई गई विद्यालय की वार्डन सहित समस्त शैक्षिक एवं अन्य स्टाफ उपस्थित मिला। पंजीकृत 48 से बालिकाओं के सापेक्ष 31 बालिकाएं उपस्थित पाई गई विद्यालय की भौतिक स्थिति व शैक्षिक स्तर संतोषजनक है छात्रावास की बालिकाओं को नियमित रूप से मेनू के अनुसार नाश्ता, फल, दूध, भोजन एवं अन्य उपयोगी वस्तुएं गुणवत्तायुक्त/ पर्याप्त मात्रा में दी जा रही है जिसकी पुष्टि बालिकाओं से की गई वार्डन को निर्देशित किया गया कि बालिकाओं को खेल सामग्री का प्रयोग कराया जाए सभी बालिका यूनिफॉर्म में पाई गई शौचालय, मल्टीप्ल हैंड वॉश यूनिट तथा स्वच्छ जल हेतु समरसेबल व हैंडपंप क्रियाशील हैं।
ब्लॉक संसाधन केंद्र चरथावल के निरीक्षण के समय उपस्थिति पंजिका का अवलोकन करने पर गुणवत्ता समन्वयक नेहा पाल आकस्मिक अवकाश पर, सोनू राठी ब्लॉक MIS दिनांक 2 जुलाई 24 से बिना किसी सूचना के निरंतर अनुपस्थित हैं। अन्य कार्य स्टाफ उपस्थित मिला संबंधित पटल सहायकों को उनके पटल से संबंधित कार्यों को गुणवत्तापूर्ण एवं समय से पूर्ण कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही ब्लॉक संसाधन केंद्र पर पत्रावलियों/ अभिलेखों के उचित रखरखाव हेतु भी निर्देश दिए गए।