मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबंधित मंडल के छह जिलों में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए पहली मेरिट जारी की जाएगी। मेरिट के माध्यम से ऐडिट कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी। मेरठ कॉलेज, एनएनएस, आरजी कॉलेज और न एनएएस कॉलेज की मेरिट हाई रहने की संभावना है। इसके तहत कॉलेजों में स्नातक प्रथम वर्ष में 18 जुलाई से प्रवेश होंगे।
वहीं, बीए, बीएससी बॉयो, कंप्यूटर साइंस, इंडकेमेस्ट्री, इंस्डस्ट्रियल माइक्रोबॉयोलॉजी, गणित, सांख्यिकी, कॉमर्स, होम साइंस, क्लीनिकल न्यूट्रीशन एंड डाइटिक्स और बीएससी कृषि में 91 हजार 880 सीटों पर 59 हजार 406 छात्र-छात्रा लाइन में हैं। बता दें कि विवि परिसर में 1200 से अधिक सीटों के लिए जारी दूसरी कटऑफ से मंगलवार को पहले दिन केवल 42 प्रवेश हुए। पहली मेरिट सहित परिसर में 365 प्रवेश हो चुके हैं। परिसर में 38 कोर्स में 1562 सीटें हैं।