मेरठ। परतापुर फ्लाईओवर पर सोमवार सुबह तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से हुई मां-बेटे की मौत के बाद अब पुलिस प्रशासन और एनएचएआई के अफसरों की नींद टूट गई है। अफसर यहां पहुंचे और ब्लैक स्पाट मानते हुए हादसे रोकने की योजना बनाई। अधिकारियों ने परतापुर इंटरचेंज पर संकेतक लगाने आदि की जानकारी दी।
एसपी यातायात राघवेंद्र कुमार मिश्र, एनएचएआई के मेंनेटनेंस अधिकारी बृजेश सिंह, यातायात निरीक्षक और परतापुर थाना प्रभारी परतापुर इंटरचेंज पर पहुंचे। अधिकारियों ने बताया कि यहां टूटी सड़क सुधारने के लिए एनएचएआई के मेंनेटनेंस अधिकारी को दिशा-निर्देश दिया गया है।
उन्होंने कहा कि गाजियाबाद और मोदीनगर से आने वाले वाहन जो अंडरपास होते हुए परतापुर आते हैं, यहां थ्री वे होने के कारण हादसा होने की संभावना ज्यादा रहती है। जिसको दृष्टिगत रखते हुए थ्री वे बंद करके वन-वे करने का निर्णय लिया गया है। जिसको बंद करने के लिए दिशा-निर्देश दिए गए हैं। यहां बृजेश सिंह को सड़कों को ठीक कराने के दिशा-निर्देश दिए गए हैं।