नोएडा। दिल्ली एनसीआर के स्कूल, कालेजों, यूनिवर्सिटी व पीजी में रहकर पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को प्रतिबंधित ई-सिगरेट और गांजा बेचने वाले एक गिरोह के शातिर बदमाश को थाना सेक्टर-49 पुलिस ने गिरफ्तार कर भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद किया है। इसके अलावा थाना सूरजपुर पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार कर उसके पास से सवा किलो गांजा बरामाद किया है।
पुलिस कमिश्रेट गौतमबुद्धनगर मीडिया सेल के प्रभारी ने बताया कि आज थाना सेक्टर-49 पुलिस ने चैकिंग के दौरान बोडा महादेव मन्दिर के सामने सेक्टर-47 डी ब्लाक के बाहर सर्विस रोड के पास से एक अभियुक्त रन्जीत पुत्र रामबोध को एक किलो 200 ग्राम नाजायज गांजा व 75 ई सिगरेट पैक व 13 ई सिगरेट खुली हुई कुल 88 ई-सिगरेट, 34 फ्लिपकार्ट के खाली लिफाफे व एक मोटर साइकिल बुलेट सहित गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि वह दिल्ली नोएडा एनसीआर में स्कूल, कालेजों व यूनिवर्सिटी व पीजी में रहकर पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को फुटकर में मादक पदार्थ बेचता है। मांग के अनुसार जरूरतमंदों को कोरियर के माध्यम से भी माल की सप्लाई की जाती है।
इसके अलावा थाना सूरजपुर पुलिस ने एक सूचना के आधार पर एक युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से सवा किलो गांजा बरामात किया है। थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि थाना पुलिस ने धर्मेंद्र नामक युवक को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि तलाशी लेने पर इसके पास से सवा किलो गांजा मिला है।