जौनपुर। जनपद में चलाये जा रहे ऑपरेशन लंगड़ा अभियान के तहत शुक्रवार की देर रात बक्सा और बदलापुर थाना की पुलिस टीम से छह बदमाशों की मुठभेड़ हो गई। एक बदमाश के घायल होने पर उसके अन्य साथी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गये। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गिरफ्तार बदमाश ने पूछताछ में अपना नाम सुलतानपुर जनपद का रहने वाला अमन यादव बताया है। जो बदमाश भागे हैं उनमें आयुष ठाकुर, विपिन यादव, सक्षम पाण्डेय, शेरु गोस्वामी और आर्यन है। ये सभी प्रतापगढ़ और सुल्तानपुर जनपद के रहने वाले हैं।साथ में मिलकर ही लूट चाेरी समेत अन्य अपराधिक घटनाओं को अंजाम देते हैं।
क्षेत्राधिकारी बदलापुर अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि 18 जुलाई को इन्हीं लोगों ने बदलापुर में लूट की घटना को अंजाम दिया था। वहीं, गिरफ्तार लुटेरा अमन ने बक्सा से लेकर ढकवा और खुटहन तक लूट की घटना को अंजाम दिया है। उसके पास से तमंचा मय कारतूस, चौदह सौ रुपये नगद और एक मोटर साइकिल बरामद किया है।