नयी दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को लोकसभा में कहा कि सरकार राष्ट्रीय कम्पनी विधि अधिकरण (एनसीएलटी) और राष्ट्रीय कम्पनी विधि अपील अधिकरण (एनसीएलएटी) में रिक्त नियुक्तियों को भरने का प्रयास कर रही है।
श्रीमती सीतारमण ने प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस नेता शशि थरूर के प्रश्न के उत्तर में कहा, “हम चेन्नई सहित अन्य एनसीएलटी और एनसीएलएटी की पीठ में रिक्त नियुक्तियों को भरने का गंभीरता से प्रयास कर रहे हैं।”
इससे पहले श्रीमती सीतारमण ने भारतीय जनता पार्टी के जगदम्बिका पाल के प्रश्न के उत्तर में कहा कि सरकार ने कारोबार में सहूलियत के लिये 11 कदम उठाये हैं।