मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र में विगत 15 जुलाई को सर्राफ के यहां दिनदहाडे पडी डकैती में चार महिलाएं भी शामिल थी, जिनमें से तीन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक फरार है। डकैती की घटना को अंजाम देने के मामले में 13 बदमाशों का नाम सामने आया है, जिसमें से तीन महिलाओं समेत आठ को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि शेष पांच अभी भी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस व एसओजी टीम लगातार दबिश दे रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने पुलिस लाइन में पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि विगत 15 जुलाई को कोतवाली क्षेत्र के शाहबुद्दीनपुर रोड स्थित नूर ज्वैलर्स दुकान से लूटे गये सफेद व पीली धातु के आभूषण, अवैध शस्त्र, घटना में प्रयुक्त 1 मोटरसाइकिल सहित कुल 2 मोटर साइकिल को शहर कोतवाली पुलिस व एसओजी की टीम ने बरामद कर लिया है। मुठभेड़ में चार बदमाश पकड़े हैं, जिसमें घायल दो बदमाशों को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ के दौरान प्रकाश में आये 1 अभियुक्त व 3 अभियुक्ताओं को आज थाना कोतवाली नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया, जिनके कब्जे से भी उपरोक्त अभियोग से सम्बन्धित सफेद व पीली धातु के आभूषण बरामद किये गये।
एसएसपी ने बताया कि थानाक्षेत्र कोतवाली नगर के शाहबुद्दीनपुर रोड पर नूर ज्वैलर्स नाम से दुकान तथा आभूषण बनाने की छोटी फैक्ट्री है। विगत 15 जुलाई को समय लगभग प्रात: 10.30 बजे एक व्यक्ति बुर्का पहन के आभूषण देखने के लिए दुकान में दाखिल हुआ तथा मौका देखकर तमंचा निकाल लिया, इसी दौरान बुर्का पहने व्यक्ति के साथ 04 अन्य लोग भी दुकान में दाखिल हुए तथा दुकान में मौजूद लोगों को बंधक बनाते हुए दुकान व फैक्ट्री से सोने व चांदी के आभूषण को लूटने की घटना कारित की गयी थी।
सूचना प्राप्त होते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह मय पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचे तथा घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के नेतृत्व में घटना के शीघ्र व सफल अनावरण हेतु पुलिस टीमों का गठन किया गया था।
एसएसपी ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर द्वारा थाना कोतवाली नगर पुलिस व एसओजी टीम को सूचना दी गयी कि शाहबुद्दीनपुर रोड पर नूर ज्वैलर्स दुकान में डकैती डालने वाले अभियुक्त आभूषणों को बेचने के इरादे से पिन्ना तिराहे के पास खडे हैं। इस सूचना पर थाना कोतवाली नगर पुलिस व एसओजी टीम को तत्काल दो टीमों में विभाजित किया तथा दोनों तरफ से मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर पहुंचे तथा बदमाशों की घेराबंदी की गयी। बदमाशों द्वारा खुद को पुलिस टीम से घिरा देखकर जान से मारने की नीयत से फायर किये तथा भागने का प्रयास किया। पुलिस टीमों द्वारा बदमाशों द्वारा की गयी फायरिंग से खुद को बचाते हुए बदमाशों का पीछा किया तथा साहस का परिचय देते हुए आत्मरक्षार्थ फायरिंग की गयी, जिसमें 2 बदमाश घायल हो गये तथा पुलिस टीमों द्वारा 2 अन्य बदमाशों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। घायल बदमाशों को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
अभियुक्तों के कब्जे से लूटी गयी सफेद व पीली धातु के आभूषण, अवैध शस्त्र व घटना में प्रयुक्त 1 मोटरसाइकिल सहित 2 मोटरसाइकिल बरामद की गई। गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ के दौरान प्रकाश में आये 1 अभियुक्त व 3 अभियुक्ताओं को आज थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। डकैती को अंजाम देने वाले अभियुक्तों द्वारा अपने हिस्से में आये कुछ आभूषणों को अपने परिवारजन को दे दिया था, 4 अभियुक्तों की गिरफ्तारी के डर से ये सभी लोग लूटे गये आभूषणों को बेचने/ठिकाने लगाने जा रहे थे, जिन्हे इसी दौरान थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया तथा इनके कब्जे से डकैती के अभियोग से सम्बन्धित सफेद व पीली धातु के आभूषण बरामद किये गये।
पुलिस ने मुज्जक्किर उर्फ मोनू पुत्र नवाब निवासी दक्षिणी मण्डी चन्धेडी रोड कस्बा व थाना बुढाना (घायल), विशु पुत्र राकेश निवासी सफीपुर पट्टी कस्बा व थाना बुढाना (घायल), शाहरुख पुत्र रफीक निवासी मौहल्ला जनकताबाद थाना जानसठ, प्रिंस पुत्र मनोज निवासी ग्राम मांडी थाना तितावी को मुठभेड़ में रात गिरफ्तार कर लिया था।
पुलिस ने आज फुरकान पुत्र स्व0 इकबाल निवासी ग्राम बसी थाना शाहपुर, मूनीजा पत्नी नवाब पठान निवासी दक्षिणी मण्डी चंधेडी रोड कस्बा व थाना बुढाना, इसरत पत्नी इमरान, रजिया पत्नी नईम खान निवासी गली नम्बर 4, रहमत नगर थाना खालापार हाल पता मिमलाना रोड थाना कोतवाली नगर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हर्षित उर्फ माइकल पुत्र सुधीर निवासी मांडी थाना तितावी, शाहरुख उर्फ पठान पुत्र इकबाल निवासी दक्षिणी मण्डी चन्धेडी रोड थाना बुढाना, सोनू उर्फ अफसर पुत्र अफजल, मुदस्सिर पुत्र नवाब निवासी दक्षिणी मण्डी चन्धेडी रोड कस्बा व थाना बुढाना हाल निवासी दिल्ली, शहजादी पत्नी सोनू उर्फ अफसर निवासी दक्षिणी मण्डी चन्धेडी रोड थाना बुढाना अभी फरार है, जिनकी तलाश की जा रही है। गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से लगभग 800 ग्राम सफेद धातु के आभूषण व लगभग 155 ग्राम पीली धातु के आभूषण बरामद कर लिए गए हैं।
एसएसपी ने बताया कि पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार मुज्जक्किर उर्फ मोनू द्वारा बताया गया कि उसकी व शाहरुख उर्फ पठान की बुढाना में दूध की डेयरी है। पैसो की जरुरत होने के कारण हमने लूट के बारे में योजना बनायी तथा इस बात को सोनू उर्फ अफसर, शाहरुख उर्फ पठान का भाई है, से साझा किया। सोनू उर्फ अफसर ने बताया कि उसकी ससुराल के पास एक सुनार की दुकान है, जहां कम लोग आते जाते है तथा रास्ता सुनसान रहता है, यदि यहाँ पर लूट की जाए तो अच्छा माल मिल सकता है। हम तीनों ने मिलकर इस योजना को सुनिश्चित किया तथा 4 अन्य लोगों विशू, हर्षित उर्फ माइकल, शाहरुख, प्रिन्स को लूट की योजना में शामिल किया। इसके पश्चात हमने कई बार सुनार की दुकान की रेकी की तथा लूट की योजना में शामिल सभी लोगों के क्या-क्या काम रहेगे यह तय किया गया।
हमने 11 जुलाई को पहली बार लूट का प्रयास किया, परन्तु भीड अधिक होने के कारण हमने लूट की योजना को स्थगित कर दिया, इसके बाद शाहरुख, विशू, प्रिन्स, शाहरुख उर्फ पठान, सोनू उर्फ अफसर ने 2 मोटरसाइकिलों से पुन: 15 जुलाई को पूरी तैयारी के साथ डकैती को अंजाम दिया। सुनार की दुकान में सोनू उर्फ अफसर बुर्का पहन कर व शाहरुख उर्फ पठान ग्राहक बनकर दाखिल हुए तथा कानों के टॉप्स दिखाने के बहाने अलमारी को खुलवाया। मौका देखते ही शाहरुख उर्फ पठान द्वारा अपने बाकी तीन साथियों को इशारा करके दुकान के अंदर बुला लिया तथा वीशू द्वारा दुकान का शटर गिरा दिया एवं प्रिन्स व शाहरुख द्वारा अंदर जाकर सुनार व उनके परिजनों को बंधक बनाया व उनके मुंह पर टेप चिपका दी, जिससे वह शोर न कर सके।
सोनू उर्फ अफसर, वीशू व शाहरुख उर्फ पठान द्वारा दुकान से पीली व सफेद धातु के आभूषणों को बैगों में भर लिया तथा सर्राफ व उनके परिजन को एक कमरे में बंद करके हम लोग जंगल के रास्ते होते हुए हर्षित उर्फ माइकल की ट्यूबवेल पर पहुंचे तथा लूटे गये माल को 7 हिस्सों में बांटकर अपने अपने रास्ते चले गये। मैंने कुछ हिस्सा अपनी माता मूनिजा व कुछ हिस्सा अपने भाई मुदस्सिर (जो दिल्ली रहता है) को दे दिया। मेरे भाई मुदस्सिर ने आभूषणों को गलवा लिया, जिससे उसकी पहचान न हो सके तथा बेचने में आसानी हो। गिरफ्तार रजिया पत्नी नईम द्वारा बताया गया कि वह सोनू उर्फ अफसर की साली है तथा उसका घर सर्राफ की दुकान के पास में था तथा मैंने कई बार ग्राहक बन कर दुकान की रेकी की थी, सोनू उर्फ अफसर द्वारा डकैती में मिला अपने हिस्से में से कुछ मुझे दे दिया था।
शाहरुख उर्फ पठान द्वारा कुछ हिस्सा अपने भाई फुरकान को दे दिया था। इसके अतिरिक्त सोनू उर्फ अफसर द्वारा अपनी भाभी इसरत को भी अपने हिस्से से कुछ आभूषण दिये गये थे। आज फुरकान, मूनीजा, इसरत व रजिया गिरफ्तारी के डर से आभूषणों को छिपाने/बेचने के ईरादे से जा रहे थे। डकैती डालने वाले बदमाशों की गिरफ्तारी करने पर प्रभारी निरीक्षक सुभाष अत्री एसओजी टीम व शहर कोतवाली प्रभारी अक्षय शर्मा की भी एसएसपी ने पीठ थपथपाई है। एसएसपी ने बताया कि थाना कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है तथा प्रकाश में आये अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्रयास जारी हैं।
घटना के खुलासे से संतुष्ट, पुलिस टीम को करेंगे सम्मानित: नूर मौहम्मद
मुजफ्फरनगर। नूर ज्वैलर्स के मालिक नूर मौहम्मद ने उनके यहां हुई डकैती की घटना के खुलासे पर संतोष जताते हुए कहा कि पुलिस ने सही घटना खोली है और वह घटना के खुलासे से संतुष्ट हैं। उन्होंने शीघ्र ही एसएसपी अभिषेक सिंह, एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत समेत पुलिस व एसओजी टीम को सम्मानित करने की घोषणा की। एसएसपी ने पुलिस लाईन में ही पत्रकारों के सामने नूर मौहम्मद से उनका पक्ष जाना।